साइना, श्रीकांत की ओलंपिक उम्मीदों को झटका
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स) कोरोना वायरस का कहर खेलों पर से हटता नजर नहीं आ रहा है और अब तो इसका प्रभाव भारतीय शटलर्स के ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर भी पड़ रहा है।
अगले हफ्ते मुल्हेम में होने वाले जर्मन ओपन 300 टूर्नामेंट को अब कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने यह निर्णय मुल्हेम पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की सलाह से लिया है।
इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से भारत के किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल के ओलंपिक क्वालिफिकेशन की उम्मीदों को झटका लगा है। साइना और श्रीकांत की नजर इस टूर्नामेंट को जीतकर कुछ जरूरी प्वाइंट हासिल करने पर थी जिसके चलते उन्हें ओलंपिक क्वालिफिकेशन में फायदा मिलता।
हालांकि अभी तक इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि अगले हफ्ते के अलावा यह टूर्नामेंट कब होगा।
किदांबी श्रीकांत विश्व के 21 वें नंबर के खिलाड़ी हैं, तो वहीं साइना की रैंकिंग 22 है। ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए दोनों ही खिलाड़ियों को अप्रैल ख़तम होने से पहले टॉप 16 में आना होगा।