एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने कामकाज में किया बदलाव
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कामकाज में कुछ बदलाव किए हैं। सोमवार को दोनों बैंकों ने अपने-अपने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही दोनों बैंकों ने कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या भी कम कर दी है।
एचडीएफसी बैंक ने कामकाज के समय में भी बदलाव किया है। इस बैंक में 31 मार्च, 2020 तक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही कामकाज होगा। इसके अलावा पासबुक अपडेट और फॉरेन करेंसी परचेज की सुविधाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। ग्राहकों को भेजी गई सूचना में बैंक ने कहा है कि कोरोना की वजह से लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हितों को ध्यान में रखते हुए पासबुक अपडेट करने और फॉरेन करेंसी परचेज करने की सुविधाओं को हम अस्थायी तौर पर बंद कर रहे हैं।