कोरोनावायरस : इटली के बाद फ़्रांस में प्रकोप, रेस्तरां, माल और शहरों में नाकेबंदी
लॉस एंजेल्स/पेरिस 15 मार्च (हि.स.)। इटली के बाद फ़्रांस और स्पेन में कोरोना वायरस के क़हर ने आम जनजीवन को डस लिया है। इंग्लैंड में पिछले चौबीस घंटों में मरने वालों की संख्या दोग़ुना अर्थात 21 हो गई है।
फ़्रांस में 91 लोग मर चुके हैं, जबकि साढ़े चार हज़ार लोग संक्रमित हैं। इटली में मरने वालों की संख्या 1,440 हो चुकी है। स्पेन में लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो पेरिस सहित फ़्रांस के बड़े शहरों में रेस्तरां, माल, स्कूल कालेज और सार्वजनिक सेवाओं की पूरी तरह नाकेबंदी कर दी गयी है। स्पेन में लोग घर से बाहर जीवनोपयोगी वस्तुएं लेने ही बाहर जा सकते हैं। स्पेन में संक्रमित लोगों की संख्या दो गुना अर्थात 1,800 से अधिक हो गई हैं। स्पेन दूसरा देश है, जहां राष्ट्रीय आपदा घोषित की गई है।
डब्ल्यू एच ओ ने शनिवार को यूरोप को कोरोना वायरस को केंद्र बिन्दू घोषित किया है। इस कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 5,400से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि एक लाख 45 हज़ार लोग संक्रमित है।