चीन : कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 132, करीब 6000 संक्रमित

0

इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जापान सहित कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट किया है। 



बीजिंग, 29 जनवरी (हि.स.)। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। साथ ही लगभग 6000 लोगों के संक्रमित होने की भी पुष्टि की गई है।

इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जापान सहित कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट किया है। पिछले हफ्ते प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए चीन के वुहान शहर में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए थे।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों में सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों में से 1,239 की हालत गंभीर है और चीन में इसके 9,239 संभावित मामले सामने आए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *