कोरोना वायरस : इटली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड, एक दिन में गई 1000 लोगों की जान

0

रोम, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस का केंद्र बने इटली में टूटा मौत का रिकॉर्ड . इस महामारी ने सबसे ज्यादा इटली में  तबाही मचाई है। इटली में एक दिन में 1000 लोगों की मौत हुई, जो अब तक एक दिन में कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौत है। संक्रमितों की संख्या करीब छह लाख हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 27 हजार से अधिक है। वहीं, एक लाख 32 हजार से अधिक लोगों ठीक होकर अपने घर जा चुके है ।यूरोप के इस देश में अबतक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले शुक्रवार को यहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं। शुक्रवार को  यहां  करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप के साथ साथ  ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी जैसे देश इस जानलेवा कोरोना वायरस का कहर के चपेट में है. पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के 3 लाख से ज्यादा केस हैं। अकेले इटली की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस के 86 हजार से ज्यादा कंफर्म केस हैं। इटली में इससे पहले गुरुवार को 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *