दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हुई
न्यूयार्क, 26 मार्च (हि.स.)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 21,000 से ऊपर चला गया है। केवल अमेरिका में मृतकों की संख्या बुधवार देर शाम बढ़कर 1,041 हो गई और लगभग 70,000 लोग इससे संक्रमित थे।
स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,400 से अधिक हो गई है। स्पेन ने चीन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के आंकड़े को पार कर लिया है। स्पेन में केवल एक दिन में ही 700 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई। स्पेन केवल इटली के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां कोरोना वयरस से 7,500 से अधिक मौतें हुईं हैं।
स्पेन की संसद ने ऐसे कानून पर मतदान किया है, जो 11 अप्रैल तक देश भर में कारोबार बंद करने और घरों में रहने के उपायों को लागू करने के लिए सरकार को सख्त नियम लागू करने का अधिकार देता है।
अमेरिका में लॉकडाउन के उपाय तेजी से लागू हो रहे हैं। वहां न्यूयॉर्क कोरोना वायरस के घरेलू प्रकोप का वर्तमान केंद्र बन चुका है। न्यूयॉर्क शहर में कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं और महामारी से 300 से अधिक मौत हो चुकी है।
न्यूयॉर्क शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने ज्यादा बिस्तरों और चिकित्सा उपकरणों की तलाश तेज कर दी है। कुछ ही हफ्तों में बीमार लोगों की संख्या विस्फोटक होने और शहर के अस्पतालों के हालात इटली और स्पेन जैसे होने के डर से अधिक डॉक्टरों और नर्सों की मांग की गई है।
न्यूयॉर्क शहर के बेलव्यू अस्पताल के बाहर एक अस्थायी मुर्दाघर बनाया गया है और शहर की पुलिस को सामाजिक दूरी को लागू करने के लिए लगभग खाली सड़कों पर गश्त करने के लिए कहा गया है।