ब्राजील की हेल्थ एजेंसी ने दो वैक्सीन के प्रयोग को मंजूरी दी

0

ब्राजीलिया, 18 जनवरी (हि.स.)। ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक कंपनी  ने सिनोवैक और एस्ट्राजेनेका के विकसित की गई कोरोना वैक्सीन के प्रयोग को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में ब्राजील के पास सिनोवैक कोरोना वैक्सीन की छह मिलियन डोस हैं और अगले कुछ दिनों में इसे वितरित कर दिया जाएगा।

इसके अलावा एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन की 2 मिलियन डोजिज की प्रतीक्षा है। इससे पहले शनिवार को ब्राजील की कंपनी उनिआओ क्वीमाइका की ओर से रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी के लिए किए गए आवेदन को स्वास्थ्य नियामक कंपनी अनवीसा ने को अस्वीकृत कर दिया था। अनवीसा ने कहा कि यह वैक्सीन मानकों पर खरी नहीं उतरती है।

स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पाजुएलो ने कहा है कि इस वैक्सीन को लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही वैकसीन की खेप बढ़ने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *