कोरोना वायरस : ग्रोसरी स्टोर पर खानपान की वस्तुओं के दोग़ुना दाम और लंबी क़तारें
लॉस एंजेल्स १४ मार्च (हिस): कोरोना वायरस के क़हर को देखते हुए अमेरिका के विभिन्न महानगरों के ग्रोसरी सेंटरों में खान-पान की वस्तुओं में फ़्रोजन फ़ूड और पीने के पानी के कैरट, डबल रोटी, दूध और टायलेट पेपर की मारामारी मची हुई है। यही हाल सी वी सी, वालग्रीन कैमिस्टों का हैं, जहाँ से मास्क के लिए बड़ी बड़ी लाइनें लगी हुई हैं।
कोस्को, होल फ़ूड, ट्रेडर्स जो, टार्गेट और वालमार्ट आदि स्टोर खुलने से पहले ही लंबी लंबी क़तारें लग जाती हैं और शेल्फ़ से देखते ही देखते माल ख़त्म हो रहा है। भारतीय स्टोरों पर आटे, चावल और दालों को दोग़ुना दामों पर बेचा जा रहा है। इसके बावजूद वहाँ लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है। लॉस एंजेल्स में कुछ ही ऐसे भारतीय स्टोर हैं, जहाँ चावल और आटा उपलब्ध ही नहीं है। कोरोना वायरस के लंबा खिंचने के कारण लोगों ने घरों में राशन पानी के स्टोर बना लिए हैं।