कोरोनो वायरस के चलते अमिताभ बच्चन ने आज रद्द किया ‘जलसा’ में होने वाला संडे दर्शन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रशंसकों के साथ अपनी रविवार की मुलाकात को रद्द कर दी है। दिग्गज अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के लिए एक विशेष संदेश पोस्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर घोषणा की है कि कोरोनो वायरस महामारी के कारण उन्होंने रविवार की मुलाकात को रद्द कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से ‘जलसा’ नहीं आने और सुरक्षित रहने एवं सावधानी बरतने का अनुरोध किया। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने निवास ‘जलसा’ के गेट पर प्रशंसकों से मुलाकात करते हैं। उनके इस वीकली फैन मीटिंग का नाम ‘संडे दर्शन’ है, लेकिन इस रविवार को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वह किसी से मुलाकात नहीं कर पाएंगे। उन्होंने खुद की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर लिखा-‘सभी शुभचिंतकों से एक विनम्र अनुरोध! कृपया आज जलसा गेट पर न आएं .. रविवार को मिलने आने वाला नहीं हूं! सावधानी बरतें .. सुरक्षित रहें। Sunday का दर्शन Jalsa पे cancel है, कृपया कोई वहाँ जमा ना हों आज शाम को। सुरक्षित रहें।’
पिछले कई दिनों से मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार इस खतरनाक महामारी से बचकर रहने की अपील कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वह तेजी से फैल रही इस महामारी से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं और उन्होंने अपने स्टॉफ को भी सफाई से रहने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा-‘साबुन से हाथ धोया..साबुन से चेहरा धोया..अपनी चाबियां साफ की..अपने स्टॉफ को सफाई रखने के लिए बार-बार कहा..पश्चिमी सभ्यता की तरह हाथ मिलाने से रोका..सबसे थोड़ी दूरी बनाकर रखी..मोबाइल से भी..जब भी कोई पेज पलटा या दूसरे प्लेटफॉर्म पर गया, हर जगह केवल एक ही शब्द सुना..कोरोना 19।’
इससे पहले अमिताभ बच्चन की एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने कोरोना से डरने के बजाए लड़ने की हिम्मत दिलाई थी। कोरोना वायरस दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। भारत में अब तक 93 मामले सामने आए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है, वहीं कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है।