अमेरिका में कोरोना वायरस से दूसरी मौत

0

लॉस एंजेल्स, 02 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। देश के उत्तर पश्चिम में स्थित वाशिंगटन राज्य में कोरोना वायरस से दूसरी मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतक की उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है। सिएटल के पास किंग काउंटी के एवर ग्रीन अस्पताल में कोरोना वायरस की वजह से मौत का यह दूसरा मामला है। इसके अलावा इसी अस्पताल में तीन मामले हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इनमें एक महिला की उम्र 80 और पुरुष की उम्र 90 वर्ष बताई जा रही है।
अमेरिका में रविवार देर रात तक कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 88 पहुंच चुकी है। इनमें वाशिंगटन के अलावा कैलिफोर्निया, ओरेगन, इलिनोईस, रोडे आइलैंड, न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा व अन्य राज्यों  से पीड़ित पाए गए हैं। इनमें से कुछ लोग चीन से आए थे, जबकि एक व्यक्ति हाल में ईरान की यात्रा से लौटा है। न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू एम. कूमो ने रविवार को पुष्टि एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि की है, जो ईरान से आई थी।
फ्लोरिडा में रविवार की देर शाम कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मामले मिलने के बाद वहां हेल्थ इमरजेंसी लगा दी गई है। सेन फ्रेंसिस्को और कैलिफोर्निया में दो हेल्थ कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *