गांधीनगर: एक एम्बुलेंस में चार शव ले जाने की फोटो वायरल

0

उपमुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश



गांधीनगर/अहमदाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच गुजरात सरकार पर कोरोना के सही आंकड़े उपलब्ध कराने के आरोप भी लग रहे हैं। कोवा के आंकड़ों में विसंगति को लेकर तेवमा गांधीनगर की एक घटना ने रूपानी सरकार की पोल खोल दी है। इसी बीच गांधीनगर में एक एम्बुलेंस में ले जाए जा रहे चार शवों की तस्वीर वायरल हो गई। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
गांधीनगर में प्रशासन की असंवेदनशीलता सामने आई है। आज कोरोना में मारे गए चार लोगों शव एक एंबुलेंस में लदे होने की तस्वीर वायरल हुई।  उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इस घटना के संबंध में आज कहा कि मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने घटना की जांच का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस खबर को फैलाने वालों को नोटिस देने का भी निर्देश दिया है।
गांधीनगर में एक एम्बुलेंस में चार शवों को ले जाने की तस्वीर वायरल होने के बाद श्मशानगृह के आंकड़े सामने आए। सिर्फ 10 दिनों में गांधीनगर में 118 लोगों की मौत हुई है, इनमें सबसे अधिक 17 मौतें 22 नवम्बर को हुई थीं। गांधीनगर के श्मशानगृह के प्रबंधक विजय चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन 12 कोरोना संक्रमित लोगों का यहां अंतिम संस्कार होता है। प्रबंधक ने यह भी कहा कि 10 अप्रैल से 621 शव आए थे। इस महीने में मरने वालों की संख्या 170 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर से 26 नवम्बर तक118 लोगों की मौत हुई है। इनमें 16 नवम्बर को 10, 17 को 16, 18 को आठ लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 19 नवम्बर को 10, 20 को नौ, 21 को 13, 22 को 17, 23 को छह, 24 नवम्बर को 13, 25 नवम्बर को 11 और 26 नवम्बर को अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि गांधीनगर में अब तक कुल 6,347 मामले सामने आए हैं। जिले में कुल 99 लोगों की मौत हो चकी हुई है। 5,566 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *