अमेरिका में कोरोनावायरस के 52 हजार मामले, 685 लोगों की मौत

0

लॉस एंजेल्स 25 मार्च (हिस): अमेरिका में कोरोनावायरस महिलाओं की तुलना में  पुरुषों के लिए ज़्यादा घातक सिद्ध हो रहा है। मंगलवार को कैलिफ़ोर्निया में लंकास्टर निवासी एक 18 वर्षीय युवक की कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई, जबकि दक्षिण  कैलिफ़ोर्निया में  सैन डिएगो में एक वर्षीय दो बच्चे कोरोनावायरस के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अमेरिका में 43 प्रतिशत लोग घरों में बंद हैं, जबकि क़रीब ढाई दर्जन राज्यों में लाक डाउन घोषित किया जा चुका है। न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी, लूजियाना में सैकड़ों की तादाद में प्रतिदिन नए संक्रमित मरीज़ आने से स्थिति विकट होती जा रही है। अमेरिका में कोरोनावायरस तेज़ी से बढ़ रहा है। कोरोनावायरस के 52 हजार मामले हो आए हैं जबकि 685  लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस टास्क फ़ोर्स के एक महिला अधिकारी डाक्टर डेबोरह बिरक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि अभी तक यूरोप में जो मामले सामने आए हैं, उनमें एक भी बच्चा इस संक्रामक रोग से नहीं मरा है। चीन में एक 14 वर्षीय बच्चे की ज़रूर मृत्यु हुई थी। उन्होंने कहा कि चीन में एक दस महीने के बच्चे की मौत का कारण उसके साथ कुछ और जन्मजात बीमारियाँ होना पाया गया है।
न्यू यॉर्क में विस्फोटक स्थिति : न्यू यॉर्क में तेज़ी से फैल रहे कोरोनावायरस के कारण विस्फोटक स्थिति बनी हुई है। न्यू यॉर्क अब अमेरिका में कोरोनावायरस का केंद्रीय बिन्दू बन गया है, जहाँ अमेरिका से आधे अर्थात पच्चीस हज़ार से ज़्यादा संक्रमित रोगी है। मंगलवार दोपहर तक  न्यू यॉर्क में 210 मौतें हो चुकी हैं। न्यू यॉर्क गवर्नर ने सुबह  लोगों को संबोधित करते हुए ट्रम्प प्रशासन से माँग की कि उन्हें तत्काल 30 हज़ार नए वेंटीलेटर नहीं दिए गए तो स्थिति बेक़ाबू हो सकती है। एक करोड़ की आबादी वाले न्यू यॉर्क शहर में चार हज़ार लाइफ़ सेविंग वेंटीलेटर हैं जबकि वह सात हज़ार जुटा चुके हैं। उन्होंने  पीड़ा व्यक्त करते हुए सभी अवकाश प्राप्त चिकित्सकों को काम पर आने का निवेदन किया है।
 अमेरिका के दक्षिण में लूजियाना और न्यू जर्सी राज्यों में कोरोनावायरस के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हुई है। लूजियाना में पिछले एक सप्ताह में पाँच सौ नए संक्रमित मामले  (कुल 1388 ) आए और वहाँ मंगलवार की दोपहर तक 46 लोग  मर चुके हैं। गवर्नर जान बेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इस राज्य को एक  ‘आपदा त्रस्त ‘ राज्य घोषित कर विशेष सुविधाएँ दिए जाने का आग्रह किया है।  न्यू जर्सी में 3675 संक्रमित मामले हैं तो वहाँ 44 लोगों की जाने जा चुकी हैं। इनके अलावा मिशिगन,, पेंसेलवेनिया, फ़्लोरिडा, जार्जिया में आए दिन नए मामले आ रहे हैं।
अमेरिका में कोरोनावायरस तेज़ी से बढ़ रहा है। कोरोनावायरस के 52 हजार मामले हो आए हैं जबकि 685  लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *