कोरोना के 11 नए मरीज मिले, संख्या हुई 125

0

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना वायरस संक्रमित 11 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 125 हो गई है। 12 घंटे में 11 नए मामले सामने आने से इसके फैलने का खतरा और बढ़ गया है। सोमवार की शाम केन्द्र सरकार ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों और लोगों से दूरी बनाने का पारमर्श जारी किया है। साथ ही केन्द्र सरकार ने अब यूरोपियन देशों, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम से भारत आने वाले लोगों का प्रवेश बंद करने का भी फैसला लिया है। इन देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां फंसे भारतीय भी 18 मार्च से प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

कोरोना वायरस के 11 मामलों में दो मरीज कर्नाटक, 4 महाराष्ट्र, तीन तेलंगाना, एक जम्मू-कश्मीर और एक मामला उत्तर प्रदेश से आया है। कुल संख्या में 22 मरीज विदेशी हैं और 103 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 13 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक देश के 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। लोगों को कम से कम लोगों के संपर्क में आना चाहिए।भीड़भाड़ से दूर रहें और विदेश यात्राओं के बारे में पूरी सूचना स्वास्थ्य मंत्रालय को दें।

उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है। इसे रोकने के लिए सरकार की तरफ से सारे प्रयास किए जा रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *