नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स)। शनिवार को तड़के सुबह चीन से पहुंचने वाले 366 भारतीय नागरिकों को सीधे छावला और मानेसर कैंप में भेजा जाएगा। इन सभी यात्रियों को 14 दिनों तक सघन चिकित्सीय देख रेख में रखा जाएगा। इन यात्रियों में 280 पुरुष यात्रियों को मानेसर और 90 महिलाओं को छावला कैंप में भेजने की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि स्थिति की समीक्षा लगातार किया जा रहा है। इसके साथ इस मामले में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेस डॉ. राजीव गर्ग को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। साथ में सभी कैंप व चिकित्सक, लैब विशेषज्ञ और संबंधित विभागों के अधिकारियों का एक वॉट्स ग्रुप भी बनाया गया है। इन सभी सेंटरों के अधिकारी वॉट्सएप के माध्यम से एक दूसरे के साथ संपर्क में रहेंगे। छावला व मानेसर के अलावा सफदजंग अस्पताल में चीन से आने वाले यात्रियों के लिए 50 बेड का गंभीर चिकित्सा ईकाई तैयार की गई है।