रहना होगा तैयार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के लिए : वैज्ञानिक सलाहकार
नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब तीसरी लहर भी आ सकती है। केन्द्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने बताया कि जिस तरह से दुनिया भर में वायरस के प्रकार व मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उससे महामारी की तीसरी लहर की संभावना देखी जा रही है। देश में कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी इसके बारे में कहा नहीं जा सकता। लेकिन हम सबको तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।
बुधवार को प्रेसवार्ता में के विजय राघवन ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा म्युटेंट (प्रकार) मिले हैं। वायरस जब एक शरीर से दूसरे शरीर में जाता है तो अपनी संख्या बढ़ाता है। इस दौरान उसके स्वरूप में कुछ बदलाव आते हैं। इनमें से कुछ ही म्यूटेंशन जो प्रभावशाली होते हैं, जिसमें यूके वेरियंट, ब्राजील वेरियंट औऱ दक्षिण अफ्रिकन वेरियंट शामिल है। लेकिन यह कहना कि नया वेरियंट पुराने वाले वेरियंट से ज्यादा संक्रामक है सही नहीं।
पहला वाला वेरियंट जितना संक्रामक है उतना ही नया वाला वेरियंट संक्रामक है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के वैज्ञानिक वायरस में आ रहे बदलाव पर नजर रखे हुए हैं और इससे निपटने के लिए जरूरी योजनाएं भी बना रहे हैं। लेकिन लोगों को भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए।