देश में कोविड के 3 नए मामले आने से संक्रमित मरीजों की संख्या 110 हुई
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 107 से बढ़कर 110 हो गई है। सोमवार को सामने आए तीन मरीजों में एक महाराष्ट्र से, एक उत्तराखंड से और एक उत्तर प्रदेश से हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश के 11 राज्यों व तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों को पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और एक मौत भी हो चुकी है जबकि केरल में 22, उत्तरप्रदेश में 11, हरिय़ाणा में 14 विदेशी नागरिक, महाराष्ट्र में 32, कर्नाटक में 6, आंध्रप्रदेश में एक, जम्मू व कश्मीर में 2, तमिलनाडु में एक, लद्दाख में तीन, राजस्थान में 2, पंजाब में एक मामले की पुष्टि हो चुकी है। 110 मामलों में 9 मरीज इलाज के बाद घर जा चुके हैं और दो मरीज की मौत हो चुकी है। इनमें 17 मरीज विदेशी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी पर उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर स्वास्थ्य मंत्रालय व विभागों की नजर है। पकड़े जाने पर उन्हें सजा हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सभी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है।