दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के सैम्पल निकले निगेटिव

0

फिर भी 28 दिनों तक रखा जाएगा डॉक्टरों की निगरानी में 



एटा, 05 मार्च (हि.स.)। जिले में 9 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य दक्षिण कोरिया से लौटे नौ दक्षिणी कोरियाई अधिकारियों के सैम्पल निगेटिव निकलने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि एहतिहातन उन्हें 28 दिन अलग-अलग कक्षों में ठहराने, काम न करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिले के मलावन क्षेत्र में निर्माणाधीन जवाहर तापीय योजना का निर्माण ठेका दक्षिण कोरिया की कंपनी दूसान के पास है। यहां इस कंपनी के दर्जन भर से अधिक दक्षिण कोरियाई अधिकारी कार्यरत हैं। इनमें से के एस ली, एच किम, के ओन, के जी सोगं, जे वाई चाई, जे ज्योनि, एस वोह, जे एम किम, डी जे किम आदि 9 अधिकारी बीते 9 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य विभिन्न तिथियों में दक्षिण कोरिया से लौटे हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किये जाने पर बीते 29 फरवरी को डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. सतीशचंद्र नागर के नेतृत्व में डॉ. आकाश वर्मा, फार्मासिस्ट सुशील कुमार व सुपरवाइजर अमृत सिंंह को शामिल करते हुए रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन कर तापीय परियोजना जाकर इनके सैम्पल लिये गये थे। बुधवार देर शाम इन सैम्पल की जांच रिपोर्ट आई जिसमें सभी 9 लोगों के सैम्पल निगेटिव पाये गये।
जिला चिकित्सालय के आपातकालीन चिकित्साधिकारी डा. राहुल वाषर्णेय ने बताया कि परीक्षण में हालांकि सभी 9 अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नकारात्मक लक्षण मिले हैं। फिर भी एहतिहात के तौर पर प्रोजेक्ट प्रबन्धक विजय मोहन से वार्ता कर 28 दिन तक इन दक्षिण कोरियाई अधिकारियों को अलग अलग कक्षों मेंं ठहरने व सार्वजनिक स्थानों न जाने की सलाह दी गयी है। साथ ही लक्षण की संभावना मिलते ही कंट्रोल रूम पर तत्काल फोन करने के निर्देश दिये गये हैं।
दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी जिला चिकित्सालयों में अलग से वार्ड बनाने के साथ ही रेपिड रेस्पॉन्स टीमेंं गठित कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। एटा में डिप्टी सीएमओ डॉ. एससी नागर के नेतृत्व मेेंं रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *