कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए बड़े स्तर पर संसाधन नहीं -इमरान खान

0

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स)। कोरोनावायरस के कहर से जूझ रहे पाकिस्तान में हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक पाकिस्तान में लगभग 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 5 हज़ार संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। पाकिस्तान में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। पाकिस्तान के लोग लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से निकल रहे है और बिलकुल भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं।

पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि कोरोनावायरस खासतौर से बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए बेहद खतरनाक है।अगर लोग घरों के भीतर नहीं रहेंगे तो महामारी बड़ी तेजी से फैलेगी। उन्होंने घर के बुजुर्गों की खातिर लोगों से घरों के भीतर रहने की गुज़ारिश की।

इमरान खान ने लोगों से भावुक अपील कर कहा-कोरोना की महामारी ऐसी नहीं कि जो दो-चार सप्ताह में ख़त्म हो जाएगी। पाक पीएम ने कहा की पाकिस्तान के पास इस महामारी से निपटने के लिए बड़े स्तर पर संसाधन नहीं है जिस वजह से सरकार को सख्त फैसले लेने पड़ेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *