हरियाणा : लॉकडाउन की स्थिति में भगवान के ऑनलाइन घर-घर हो रहे दर्शन

0

चंडीगढ़, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए देश-प्रदेश में 21 दिन का लॉकडाउन है। इससे भगवान के भक्त उनक दर्शन करने के लिए मंदिरों में नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में अब भगवान श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन दे रहे हैं। जी हां, नवरात्रि उत्सव में श्रद्धालु मंदिर में हाजिरी लगाने के बजाय लाइव आरती में ही उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते पिछले 15 दिनों से मंदिरों के कपाट बंद हैं। नवरात्रि उत्सव में जहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता था, वहां आज विरानगी छाई हुई है। न तो मंदिरों में शंखनाद के साथ कपाट खुल रहे हैं और न ही सायंकालीन व प्रात:कालीन आरती में घंटियों व नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है। स्थिति यह है कि केवल पुजारी ही एकांत में आरती की रस्म अदायगी कर रहे हैं।

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र स्थित हरियाणा के एक मात्र प्राचीन शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर, पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर, गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर, झज्जर स्थित भीमेश्वर देवी मंदिर, पानीपत स्थित पाथरी वाली माता सहित प्रदेश में स्थित माता बाला सुंदरी के स्वरूपों में कहीं भी श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है। यहां मंदिरों की सजावट की गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। हालांकि सभी मंदिरों में लाइव आरती की जाती है, जिसमें हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। सभी जगह 25 मार्च से आरंभ हुए नवरात्र उत्सव को भी रद्द कर दिया गया था। बहरहाल, पहले की तरह मंदिरों में पूजा-पाठ जारी है, मगर इस बार कहीं भी नवरात्र उत्सव नहीं मनाया जा रहा है।

श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर के पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा का कहना है कि फेसबुक व यू-ट्यूब के जरिये लाइव आरती का प्रसारण किया जा रहा है। सुबह-शाम 20 से 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु लाइव आरती का हिस्सा बन रहे हैं। हालांकि सरकार के आदेशानुसार सभी कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। रोजाना भजन संध्या व श्रीदुर्गाष्टमी पर विशाल भगवती जागरण का भी आयोजन इस बार नहीं किया जा रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *