बिहार में कोरोना के 1667 नए संक्रमितों के मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 25 हजार

0

बिहार में रोज फूट रहे हैं कोरोना बम 4 और मरीजों ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा भी 200 के पार   



पटना, 18 जुलाई (हि.स.)। जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बिहार में दिनोदिन गंभीर रुख लेने लगा है। पिछले एक सप्ताह से सूबे में जैसे ही कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई है, वैसे ही राज्य में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन औसतन डेढ़ हजार के करीब पहुंच चुकी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कुल 1667 नए संक्रमित मरीजों की फेहरिस्त जारी की है। इन नए मरीजों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24,967 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इन चार और मौतों के साथ बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 200 का आंकड़ा पार करते हुए 201 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 17 जुलाई को 739 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा विगत 16 जुलाई और इससे पहले की लंबित रिपोर्ट में भी 928 लोग और संक्रमित मिले हैं जिसके कारण दोनों रिपोर्ट मिलाकर कुल 1667 लोग संक्रमित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर चार संक्रमितों की मौत रिकार्ड की गई है जबकि इससे पहले गुरुवार को रिकार्ड 17 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। यानी कि केंद्र सरकार की मानें तो बिहार में 48 घंटे के भीतर कुल 21 लोगों की मौत कोरोना से हो गई जो कि वाकई चिंता की बात है।

उधर दूसरी ओर, राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या 3000  के आंकड़े को पार कर गई है। संक्रमितों की पहचान हो सके, इसके लिए राज्य सरकार ने पटना जिले के शहरी क्षेत्र के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं। अबतक 14,997 मरीज कोरोना  के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 64.36 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल बिहार में कोरोना  के कुल 8,129 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,273 सैंपल की जांच की गयी है और अब तक की गयी  कुल जांच की संख्या 3,57,730 है।

पटना में फिर मिले सर्वाधिक 137 संक्रमित मरीज

शनिवार को जिन 1667 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 137 मरीज राजधानी पटना से मिले हैं।  भागलपुर से 40, बक्सर से 26, मुजफ्फरपुर से 85, नालंदा से 52, पूर्वी चंपारण से 34, गया से 28, पश्चिम चंपारण से 43, सुपौल से 21, वैशाली से 14, शेखपुरा से 14, समस्तीपुर से 29, रोहतास से 45, सारण से 39 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *