बिहार : कोरोना ने बेगूसराय में दी दस्तक, दुबई से आए युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव

0

बेगूसराय, 01 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय में भी नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) ने दस्तक दे दी है। मुंगेर में रहने वाले बेगूसराय के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब एक अन्य युवक का भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। यह युवक दुबई में रहता था और हाल ही में वहां से लौटा था। पटना में हुए जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा  तथा प्रशासन अलर्ट मोड मेंं आ गया है।

जांच रिपोर्ट मिलते ही रात में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिड़ित के 17 परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक के 21 मार्च को दुबई से लौटने और हवाई जहाज में उसके को-पैसेंजर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य की टीम उसके घर पर पहुंची थी और युवक को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया। लेकिन युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उसे छोड़ दिया गया था।
लक्षण पाए जाने के बाद मंगलवार को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया तथा बुधवार की शाम पटना में जारी किए गए रिपोर्ट में उसका कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद अब पिड़़ित के पूरे परिवार को आइसोलेट करते हुए सैंपल जांच के लिए पटना भेजे जाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम यह भी ट्रेस कर रही है कि दुबई से आने के बाद युवक किन लोगों के सम्पर्क में आया है। बता दें कि बेगूसराय में हाल के दिनों में छह हजार से अधिक लोग बिहार से बाहर एवं विदेेश से आए हैं। जिसमें विदेश से आए 156 में से 29 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है तथा शेेष लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रहने को कहा गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *