कोरोना वायरस के मामले बढ़कर हुए 28, इटली के हैं 16 नागरिक

0

केन्द्रीय मंत्री समूह करेंगे स्थिति की समीक्षा



नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को जहां छह मामले थे, वहीं बुधवार को बढ़कर 28 हो चुके हैं। इनमें इटली से जयपुर घूमने आए 16 पर्यटक और एक भारतीय ड्राइवर भी शामिल हैं। ये सभी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और जांच रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही मंगलवार को आगरा से दिल्ली आए छह लोग भी कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोविड-19 से संक्रमित इटली के एक नागरिक का इलाज जयपुर में, और 16 अन्य मरीजों का इलाज दिल्ली के आईटीबीपी कैंप में चल रहा है। आगरा के संक्रमित छह मरीजों का इलाज दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है, इसलिए इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसको लेकर मंत्रालय समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी कर रहा है। कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट किया है कि लोग भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।

सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करे दिल्ली सरकार:

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार व स्थानीय निकायों से कहा है कि वे अपने सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करें, ताकि कोरोना वायरस से संबंधित आपात स्थिति से निपटा जा सके। बुधवार को कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के सभी निकाय अधिकारियों और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की।

कोरोना की जांच के लिए ईरान में भारत लगाएगा लैब: 
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा ईरान से भारत आने वाले यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच वहीं पर करने के लिए भारत सरकार एक लैब स्थापित करेगी। इसके लिए जरूरी उपकरण के साथ तीन वैज्ञानिकों को बुधवार को ईरान भेजा जा रहा है। इससे पहले एक वैज्ञानिक पहले ही ईरान भेजा गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *