कोरोना से बचाव के टीके अप्रैल में प्रत्येक दिन लगाये जाएंगे

0

केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, कहा करें पूरी तैयारी 



नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। अप्रैल महीने में प्रत्येक दिन कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के मकसद से अप्रैल के महीने में प्रत्येक दिन यानी गजटेड छुट्टी के साथ-साथ रविवार को भी निजी और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है।
इस संबंध में केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर निजी और सरकारी अस्पतालों में पूरी तैयारी करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि आज से यानी एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए लोग कोविन एप पर गुरुवार  से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और दोपहर तीन बजे के बाद ऑन साइट जाकर टीका लगवा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *