कनाडा में केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य
ओटावा, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कनाडा में सरकार ने केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों और 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी तरह के यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है।
घोषणा में कहा गया है कि सभी संघीय सरकार के कर्मचारियों को 29 अक्टूबर तक वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है या उस तारीख तक अपने वैक्सीनेशन की स्थिति का खुलासा नहीं करते हैं, उन्हें बिना वेतन के प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा।
कनाडा में विमानों, ट्रेनों या समुद्री जहाजों में सवार होने के लिए अक्टूबर के अंत तक 12 या उससे अधिक उम्र के सभी यात्रियों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाई जानी चाहिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कनाडा में करीब 88 प्रतिशत पात्र कनाडाई लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मिली है और लगभग 82 प्रतिशत पात्र कनाडाई पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं।