कोरोनावायरस वैक्सीन केंद्र के लिये 93 मिलियन पाउंड निवेश करेगा ब्रिटेन

0

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। एक नए कोरोनावायरस टीका केंद्र के निर्माण में तेजी लाने के लिए ब्रिटिश सरकार 93 मिलियन पाउंड (112 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी। व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि इस फंडिंग से तय समय से एक वर्ष पहले 2021 की गर्मियों में नए केंद्र को खोला जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा।

विभाग के अनुसार वर्तमान में निर्माणाधीन वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग एंड इनोवेशन सेंटर  (वीएमआईसी) कोरोनोवायरस वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद उसे बड़ी मात्रा में जल्दी से आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के सरकार के कार्यक्रम का एक प्रमुख हिस्सा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *