कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ डोज लगाए चीन ने सिर्फ पांच दिन में

0

चीन ने लगाए कोरोना वैक्सीन के एक अरब टीके



बीजिंग, 21 जून (हि.स.)। चीन ने कोरोना टीकाकरण के जादुई आंकड़े एक अरब की संख्या को पार कर लिया है, इतना ही नहीं 10 करोड़ वैक्सीन की डोज को सिर्फ पांच दिन में लगा दिया है।

पिछले कुछ माह से चीन में टीकाकरण अभियान ने तेजी आई है। चीन के अनुसार कोरोना वायरस के नए वेरियंट के दुष्प्रभाव से बचने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने रविवार को एक अरब कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की बात कही है। यही नहीं 10 करोड़ टीके तो बीते 5 दिनों में ही लगाए गए हैं। हालांकि चीन की तरफ से वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी नहीं मिली है।

मार्च के आखिरी दिनों से ही चीन ने टीकाकरण का अभियान तेज कर दिया था। चीन ने 100 मिलियन से 200 मिलियन पहुंचने में सिर्फ 25 दिनों लगाए। अगले 100 मिलियन डोज का लक्ष्य तो उसने महज 16 दिनों में ही हासिल कर लिया था। इसके बाद 800 से 900 मिलियन डोज तक पहुंचने में सिर्फ 6 दिनों का ही वक्त लिया था।

सरकार ने इसे चीन का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया है।  कुल 180 देशों में यह टीककरण अभियान जारी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *