कोरोना उपकरणों की कमी सुनकर व्यवसायी ने बना डाली ‘पीपीई किट’

0

बलिया, 05 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व अन्य योद्धाओं के लिए राहत भरी खबर बलिया से मिली है। शहर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी को स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चल रही खबरों ने कचोटा तो उन्होंने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई बना डाली। अब यह किट जल्द अमल में लायी जाएगी।
पिछले कई दिनों से यह बातें चल रही थीं कि डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई बहुत जरुरी है जबकि पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट की कमी हर जगह से सुनने में आ रही थी। ऐसे समय में स्थानीय स्तर पर पीपीई किट का निर्माण करने वाले उद्यमी सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने भी अपना अनुभव सामने रखा।  छाबड़ा ने कहा कि पीपीई किट की कमी की बात सुनने को मिली तो मेरा ध्यान गया कि क्यों न कोरोना की जंग लड़ने वाले योद्धाओं की सुरक्षा के लिए कुछ किया जाए।
संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस विपिन जैन का इसमें साथ मिला तो और बल मिला। निर्माण के बाद मेडिकल जांच के बाद इसे कर्मवीरों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया गया। जिले के आलाधिकारियों ने सुरेंद्र सिंह छाबड़ा की पीठ थपथपाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *