कोरोना: दुनिया में 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1200 लोगों की मौत
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस से दुनिया में लगभग 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। जोहन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 12,73,990 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में इस बीमारी के 3 लाख 36 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 9 हजार 620 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में कोरना के संक्रमण की वजह से 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इटली में मृतकों की संख्या 15 हजार 887 है। फ्रांस में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, जर्मनी में अबतक 1584 लोगों की मौत हो चुकी है और ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 4934 है। एशिया की बात करें तो ईरान में कोरना वायरस ने 3739 लोगों की जान ले ली है। चीन में 3331 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देश वासियों से घर पर रहने की अपील की है, हालात ख़राब होते देख 30 दिन के लिए नो वर्क ऑर्डर को बढ़ा दिया गया है। कोरोना से बचने के लिए स्कार्फ या घर पर बने मास्क से चेहरा ढकने का सुझाव दिया है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का हवाला देते हुए ट्रंप ने लोगों से स्कार्फ या घर पर बने कपड़े के मास्क से चेहरा ढकने लेकिन चिकित्सा वाले मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए छोड़ने का अनुरोध किया है।