नई दिल्ली, 29 सितम्बर (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 61 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार 589 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 61, 45, 292 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 776 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 96,318 तक पहुंच गई है।
मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,47,576 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 51,01,398 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गया है।
24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट:
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच करने की संख्या बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 11,42,811 सेंपलों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अबतक 7,31,10,041 सेंपलों की जांच की जा चुकी है।