नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 37 हजार, 875 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें 25 हजार 772 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 189 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 369 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 39 हजार, 114 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी कमी हुई है, जो राहत की बात है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.16 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 30 लाख, 96 हजार 718 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अब तक कुल चार लाख, 41 हजार, 411 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख, 91 हजार, 256 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 22 लाख, 64 हजार 051 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रिकवरी रेट जस का तस बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 53.49 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक 70 करोड़,75 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।