राहत: देश में कोरोना नए मामले घटे, 18 हजार नये मरीज

0

देश में लगाए जा चुके 95 करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके



नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गयी है। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 18 हजार, 132 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, केरल में 24 घंटे में 10 हजार, 691 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 85 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में 193 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 21 हजार, 563 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 42 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख, 27 हजार, 347 है। यह संख्या पिछले 209 दिन में सबसे कम है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 32 लाख, 93 हजार, 478 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 58 करोड़, 36 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 95.19 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *