देश में कोरोना के आए 9887 मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 6642

0

1,14,073 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ



नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब दो लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9887 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी का आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,36,657 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 294 मौतें दर्ज हुई है। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6642 तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,15,942 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4611 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,14,073 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम-
अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 4303(+80), अरुणाचल प्रदेश- 45(+3), असम- 2153(+165), बिहार- 4596(+103), चंडीगढ़-304(+3), छत्तीसगढ़- 879 (+123), दिल्ली- 26,334 (+1330), दादरा नगर हवेली -14(+2), गोवा -196(+30), गुजरात- 19094 (+510), हरियाणा-3597 (+316), हिमाचल प्रदेश- 393 (+10), झारखंड- 881(+88), कर्नाटक- 4835 (+515), केरल -1699(+111), मध्यप्रदेश- 8996(+234), महाराष्ट्र- 80229 (+2436), मणिपुर-132(+8), मिजोरम-22(+5), मेघालय-33, नगालैंड-94(+14), ओडिशा- 2608(+130), पुडुचेरी- 99(+17), पंजाब- 2461 (+46), राजस्थान- 10084 (+222), सिक्किम -3(+1), तमिलनाडु- 28,694 (+1438), तेलंगाना- 3290(+143), त्रिपुरा-692(+48), जम्मू-कश्मीर-3324 (+182), लद्दाख-97(+7), उत्तरप्रदेश में 9733(+496), उत्तराखंड -1215(+62) और पश्चिम बंगाल में 7303(+427) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *