नई दिल्ली, 26 नवम्बर (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 92 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 489 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 92,66,706 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 524 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,35,223 तक पहुंच गई है।
गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,52,344 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 86,79,138 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट घटकर 93.65 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले रिकवरी रेट 93.71 था।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 25 नवम्बर को 10,90,238 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 13,59,31,545 टेस्ट किए जा चुके हैं।