नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े 27 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64 हजार 531 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढक़र 27,67,274 हो गई है और देश का रिकवरी रेट बढक़र 73.64 प्रतिशत हो गया है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1092 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढक़र अब 52,889 हो गई है।
बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक देश में 6,76,514 एक्टिव मरीज हैं। लेकिन राहतभरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 60091 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 20,37,871 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढक़र 73.64 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में किए गए 8.1 लाख कोरोना टेस्ट:
देश में कोरोना की जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए 8.1 लाख टेस्ट किए गए। यह दूसरा दिन है जब टेस्टिंग आठ लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, राहत की बात है कि पॉजिटिविटी दर यानि कोरोना मरीजों की संख्या सामने आने की दर घटी है। पिछले हफ्ते यह दर 8.84 फीसदी थी, जो अब घटकर 8.81 प्रतिशत हो गई है। देश में अबतक कुल तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।