देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22065 नए मामले, 354 लोगों की मौत

0

देश में रिकवरी रेट बढक़र 95.11 प्रतिशत हुआ



नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 22 हजार 065 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढक़र देश में अब 99,06,165 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 354 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से देश में मरने वालों की संख्या बढक़र 1,43,709 हो चुकी है।

मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,39,820 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 94,22,636 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.11 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 09 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 14 दिसम्बर को 09,93,665 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 15,55,60,655 टेस्ट किए जा चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *