देश में कोरोना मरीजों की संख्या 64 लाख के पार 

0

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79,476 नए मामले आए सामने और 1,069 लोगों की हुई मौत ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 83.84 हुआ



नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 64 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64, 73, 545 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,069 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,00,842 हो गई है।

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,44,996 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 54,27,707 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.84 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट :
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 11,32,675 सैंपल की जांच की गई। इसे मिलाकर देश में अबतक 7,78,50,403 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *