पटना, 31 जुलाई (हि.स.) । बिहार में शुक्रवार को कुल 2986 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,987 हो गई है। राजधानी पटना शुक्रवार को भी संक्रमण का हॉटस्पॉट बना रहा। पटना में शुक्रवार को एकबार फिर 535 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया में 67, अरवल में 37, औरंगाबाद में 57, बाँका में 47, बेगूसराय में 71, भागलपुर में 63, भोजपुर में 82, बक्सर में 80, दरभंगा में 57, पूर्वी चंपारण में 36, गया में 126, गोपालगंज में 58, जमुई में 50, जहानाबाद में 34, कैमूर में 30, कटिहार में 59, खगड़िया में 58, किशनगंज में 61, लखीसराय में 28, मधेपुरा में 45, मधुबनी में 122, मुंगेर में 36, मुजफ्फरपुर में 125, नालंदा में 146, नवादा में 43, पटना में 535, पूर्णिया में 73, रोहतास में 156, सहरसा में 54, समस्तीपुर में 49, सारण में 85, शेखपुरा में 34, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 42, सीवान में 64, सुपौल में 80, वैशाली में 123 और पश्चिमी चंपारण में 59 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
बिहार आबादी के हिसाब से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य बिहार है जबकि कोरोना संक्रमण की दॄष्टि से इसका स्थान देश मेंं 11 वां है। बिहार के समान ही 12 करोड़ की आबादी वाले महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कोरोना का संक्रमण कहीं अधिक है। महाराष्ट्र में अबतक 4,11,799 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है जबकि बिहार में मात्र 50,987 संक्रमित ही मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में राज्य सरकार के कदम कारगर साबित हो रहे हैं।
दूसरी ओर, बिहार में कोरोना संक्रमितों की औसत मृत्यु दर राष्ट्रीय संक्रमित मृत्यु दर के एक चौथाई के करीब है। राष्ट्रीय औसत संक्रमित मृत्यु दर 2.3 फीसदी है जबकि बिहार में यह एक फीसदी से भी कम मात्र 0.62 फीसदी है। बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 66 फीसदी है जबकि देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 64 फीसदी हुई है। पहले यह कम थी। वहीं, बिहार में पहले यह 73 फीसदी तक रही है।
बिहार में कोरोना के संक्रमण की दर 9.1 फीसदी हुई
दूसरी ओर, बिहार में कोरोना के संक्रमण की दर अभी 9.1 फीसदी है। राज्य में अबतक 5 लाख 40 हजार 430 सैम्पल की जांच हुई है जबकि इसमें 50 987 संक्रमित की पहचान की गई है। वहीं, राष्ट्रीय संक्रमण की दर 8. 70 दर्ज की गई है। देश में अबतक 1,88,32,970 सैम्पल की जांच हुई है, जिसमें 16,38,871 संक्रमितों की पहचान की गई है।