पटना, 26 जुलाई (हि.स.) । बिहार के सरकारी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने के लिए लंबा इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। पटना के दो बड़े निजी अस्पतालों सहित तीन अन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो गया है। कुछ अन्य अस्पतालों में भी एक-दो दिनों में इलाज की व्यवस्था हो जाएगी। स्वास्थ विभाग ने कोरोना का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी के दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के रुबन मेमोरियल अस्पताल व पारस अस्पताल में विगत शनिवार से ही कोराना का इलाज शुरू हो गया है। रूबन अस्पताल के सभी 40 बेड देखते-देखते भर गए। पारस अस्पताल में भी 18 मरीजों का दाखिला हो गया। रूबन अस्पताल में 10 बेड का एक और वार्ड जल्द शुरू किया जा रहा है। बिहटा के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी पहले दिन चार मरीज भर्ती किए गए हैं। सोमवार से रोहतास के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी कोरोना का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने राजधानी के 18 अस्पतालों को मरीजों की भर्ती करने का आदेश दिया था। इसे मानने में हीला-हवाली को देखते हुए जिलाधिकारी ने फिर शुक्रवार को नोटिस जारी किया। इसके बाद निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पटना के सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने बताया कि निजी अस्पतालों को इलाज शुरू करने के लिए आदेश जारी किया गया है।
ये हैं अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि लोग पारस अस्पताल से हेल्पलाइन नंबर 7360008351 तथा रूबन अस्पताल से हेल्पलाइन नंबर 8873037800 पर संपर्क कर सकते हैं।