उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बताया कि आज मंत्रालय में कोरोना पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए लगने वाले मास्क, वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट्स, आदि की उपलब्धता पर विचार किया गया। इन सभी उपकरणों व अन्य सामग्री की बाजार में उपलब्धता बढ़ाए जाने तथा इन पर लगे कर और जीएसटी हटाए के लिए केंद्र को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया। उसी आधार पर उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का काम जारी है। कोरोना की रोकथाम के लिए काम कर रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ तथा पुलिस कर्मियों को विशेष सहयोग दिया जाएगा। कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरत पड़ने पर हर तरह का निर्णय लेने के लिए जिलाधिकारियों को पूरी छूट दी गई है। इस बैठक में गृहमंत्री अनिल देशमुख, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।