छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 576 मरीज

0

रायपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मरीज मिले हैं। प्रदेश में देर रात तक जारी बुलेटिन में सर्वाधिक 576 मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। यह अब तक का एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज हैं। वहीं प्रदेश में कुल 8 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 142 पहुंच गया है। प्रदेश में अगर कुल कोरोना मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 15,621 हो गया है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 5244 पहुंच गयी है। रविवार देर शाम तक अस्पताल से 189 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रदेश में इस समय कोरोना सक्रमितों की संख्या व मौत के आंकड़ों में प्रदेश की राजधानी रायपुर सबसे ऊपर है। देर रात तक एक दिन में राजधानी में 246 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 98, बिलासपुर में 42, रायगढ़ में 34, बालोद में 33, सरगुजा में 16, जशपुर में 11, राजनांदगांव में 51, दंतेवाड़ा में 5 मरीज मिले हैं।
मौत के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी से ही 5 मरीजों की मौत हो गई है। रायपुर के शैलेंद्र नगर, पुराना राजेन्द्र नगर, रामकुंड, धननगर चौक टिकरापारा, कैलाशनगर वीरगांव रायपुर में 1-1 मौत हुई है। वहीं दंतेवाड़ा के किरंदुल, एनएमडीसी कालोनी बचेली में 1-1 और जांजगीर के सुकालीपाली में एक मौत हुई है। अब तक प्रदेश में 142 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *