विमानन मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव, एमओसीए ने संपर्क में आए सहयोगियों से खुद को पृथक करने को कहा
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद मंत्रालय को सील किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि मंत्रालय के कर्मचारी के संपर्क में आए सभी सहयोगियों को एहतियात के तौर पर आत्म अलगाव में जाने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। वे संपर्क- ट्रेसिंग और रिस्क प्रोफाइलिंग के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उचित कदम उठा रहे हैं।
हरदीप पुरी ने कहा कि पॉजिटिव पाये गए उक्त कर्मचारी को हर संभव चिकित्सा सुविधा और सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा एमओसीए अपने सहयोगी के लिए हर कदम पर खड़ा है। उक्त कर्मचारी के संपर्क में रहने वालों को भी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था। कर्मचारी कोर्डिनेशन विंग का बताया जा रहा है। वह पिछले हफ्ते तक ऑफिस आया है। ऐसे में वह लोग भी संदेह के घेरे में आ गए हैं जिनसे वह मिला था। बताया जा रहा है कि ऑफिस में उसने लिफ्ट, वॉशरूम, सीढ़ियां सबका इस्तेमाल किया था।