मुंबई में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को कोरोना मान रहा अपना दुश्मन

0

अब तक 100 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित, एक डॉक्टर की हो चुकी है मौत- अब बांबे अस्पताल के डॉक्टर व भाटिया अस्पताल के 11 नर्सिंग स्टाफ हुआ पॉजिटिव



मुंबई, 13 अप्रैल (हि.स.)। बांबे अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसलिए बांबे अस्पताल के स्टाफ ने पूरे अस्पताल को सील करने की मांग की है। हालांकि अब तक प्रशासन ने अस्पताल को सील करने का निर्णय नहीं लिया है। इसी प्रकार ताड़देव स्थित भाटिया अस्पताल का 11 नर्सिंग स्टाफ सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुंबई में अब तक 100 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो चुका है और एक डॉक्टर की मौत भी हो चुकी है।
इससे पहले भी भाटिया  अस्पताल के 14 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसलिए इस अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई थी और अस्पताल के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था। सोमवार को यहां 11 और स्टाफ संक्रमित पाया गया है जिसके बाद इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 हो गई है। इसलिए मुंबई सहित राज्य में कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे मेडिकल स्टाफ में दहशत फैल गई है।
बांबे अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने गर्भवती महिला का इलाज किया था, जिसे बाद में कोरोना हो गया था। सोमवार को संबंधित डॉक्टर को तकलीफ होने लगी। इसके बाद तत्काल डॉक्टर की जांच की गई और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद पूरे अस्पताल में दहशत फैल गई है। बांबे अस्पताल में शनिवार को होटल ताज के 6 कोरोना मरीजों को भर्ती करवाया गया है। इससे यहां मेडिकल स्टाफ पूरी तरह दहशत में है।
इससे पहले सैफी अस्पताल में एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है। इस समय दादर के सुश्रुषा अस्पताल के दो डॉक्टर व 6 नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे सुश्रुषा अस्पताल के 60 मेडिकल स्टाफ को धारावी में राजीव गांधी स्पोर्टस क्लब में क्वारंटाइन किया गया है। पुणे के रुबी अस्पताल में भी एक नर्स में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस अस्पताल की 30 नर्सों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *