बिहार में कोरोना का कहर जारी, 177 पहुंचा आंकड़ा
पटना, 24 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 177 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जो दूसरी रिपोर्ट जारी की है उसमें बांका में एक तथा मुंगेर के जमालपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैंं। कोरोना ने बिहार के 18 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। इधर पांच दिनों में कोरोना के 90 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। सबसे अधिक 23 अप्रैल को 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए । 22 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 20 अप्रैल को 17 और 19 अप्रैल को कोरोना के 10 मरीज मिल चुके हैं। 177 कोरोना पॉजिटिव में से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि 44 स्वस्थ्य हो चुके हैं।