पाक में हिंदू-ईसाइयों को नहीं मिल रहा भोजन-राशन, अमेरिकी एजेंसी ने की निंदा
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के कराची से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ओर लोग दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है वहीं पाकिस्तानी एनजीओ द्वारा दिया जा रहा भोजन-राशन पाक में रह रहेे हिंदू-ईसाइयों को नहीं दिया जा रहा हैं। क़राची में सैलानी वेलफेयर इंटरनेशनल ट्रस्ट की ओर से राशन-भोजन दिया जा रहा है, लेकिन जब वह एक हिंदू और ईसाई बहुल इलाके में गए तो उन्होंने मदद से इनकार कर दिया। सिर्फ यही कारण दिया गया कि भोजन सिर्फ मुस्लिमों के लिए है।
यूएससीआईआरएफ (यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम) कमिश्नर जॉनी मूरे ने लोगों से किसी तरह का भेदभाव ना करने की अपील की है। दुनियाभर के धार्मिक मसलों पर राय देने वाले अमेरिकी आयोग ने पाकिस्तान से आ रही उन खबरों की निंदा की है, जहां हिंदुओं और ईसाईयों को खाना नहीं देने की बात सामने आई है। ऐसे में पाकिस्तान में जिन लोगों को भोजन की समस्या आ रही है, वह काफी निंदनीय है। धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। कमिश्नर जॉनी मूरे ने पाकिस्तानी सरकार से अपील कर कहा कि हर धर्म के लोगों को भोजन मुहैया करवाया जाए’।