कोविड -19 : न्यू यॉर्क में स्थिति सुधर रही है
लॉस एंजेल्स 20 अप्रैल (हिस): अमेरिका में कोरोना से ग्रस्त बड़े शहरों – न्यू यॉर्क में स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है, वहीं बोस्टन, शिकागो और न्यू जर्सी में स्थिति विकराल होती जा रही है। न्यू यॉर्क गवर्नर एंड्रयू कोम ने दावा किया है कि कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, वहीं मरने वालों की संख्या पर भी अंकुश लगा है। अब वेंटीलेटर पर जो मरीज़ जा रहे हैं, उन्हें भी जीवन मिल रहा है। वह इन सभी कारणों से उत्साहित हो कर अगले सप्ताह से एंटी बाड़ी प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 507 नई मौतें हुई हैं।
टेक्सास, विसकोनसिन, ओहायो, मिशिगन, वर्जीनिया और मिनिसोटा में में प्रदर्शन जारी हैं। ये प्रदर्शनकारी अपने अपने गवर्नर से बराबर माँग कर रहे है कि लाक डाउन खोला जाए। इन प्रदेशों में दो करोड़ से अधिक लोग बेरोज़गारी के पर्चे जमा करा चुके हैं। ट्रम्प की मान्यता है कि बेहतर इकानमी हाई उनकी जीत का आधार बन सकती है।
वाशिंगटन गवर्नर जय इंसली ने ट्रम्प पर हमला बोला है। कहते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लाक डाउन जल्दी खोल कर ग़लती की है। अमेरिका में कोरोना से रविवार की सायं तक मरने वालों की संख्या 40 हज़ार तक पहुँच गई है। इन गवर्नरों ने कहा है कि ट्रम्प का यह कथन सरासर ग़लत सिद्ध हो रहा है कि टेस्टिंग ज़्यादा होने से कोरोना पर अंकुश लगाया जा रहा है।