पटना, 09 अप्रैल (हि.स.) । बिहार में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की अचानक बाढ़ आ गई है। गुरुवार की दोपहर तक इसके 12 नए पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। 12 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 51 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सीवान जिले में सामने आ रहे हैं। सीवान में एक ही परिवार के आज कुल 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार की आज सात महिलाएं और दो पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार का एक सदस्य ओमान की यात्रा कर वापस आया था जिसके बाद संक्रमण उसके पूरे परिवार में फैल गया। सीवान में दुबई से आये शख्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय खुद सीवान से आते हैं। गुरुवार को बेगूसराय जिले से भी दो अन्य पॉजिटिव के सामने आए हैं। कल रात नवादा के अंसार नगर मुहल्ले में भी तबलीगी जमात का एक युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया ।इसके पहले भी बेगूसराय में तबलीगी जमात से जुड़े दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिन दो लड़कों को कोरोना पोजिटिव पाया गया है, उनकी उम्र महज 18 और 15 साल है।