अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कोरोना को रोकना जरूरीः प्रधानमंत्री

0

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना को जितना रोकेंगे, उतना ही अर्थव्यवस्था खुलेगी। इसके अलावा दफ्तर, मार्केट, ट्रांसपोर्ट खुलेंगे और उतने ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने यह बातें कहीं। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा तो यह दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान सबने साथ मिलकर काम किया, को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया। यही वजह है कि भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है और दुनिया के उन देशों में भारत अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, स्वास्थ्य के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की चर्चा कर रहे हैं।  यहां जो छोटे कल-कारखानें हैं उन्हें मार्गदर्शन आदि की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है। व्यापार और उद्योग-धंधे अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए भी मिलकर काम करना होगा। किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा। इससे किसानों को न सिर्फ अपनी उपज बेचने के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे बल्कि उनकी आय बढ़ेगी और स्टोरेज के अभाव के कारण उनको जो नुकसान होता था उसे भी हम कम कर पाएंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा। इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें जिनकी प्रोसेसिंग या मार्केटिंग करके एक बेहतर प्रोडक्ट देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों से इस बीमारी को रोकने के लिए सुझाव भी मांगे। प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान कहा कि कोरोना वायरस से होने वाली हर मौत दुखी करने वाली है। कई जगहों पर लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, यह बेहद खतरनाक है। जितना ज्यादा घरों में रहेंगे, एहतियात बरतेंगे, उतनी ही जल्दी न सिर्फ इस महामारी से निजात मिलेगी बल्कि काम-धंधे आसानी से शुरू होंगे और लोग अपने दफ्तरों में जा सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था कुछ आगे बढ़ी है। इस बार खरीफ की फसल पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा हुई है,यहअच्छा संकेत है। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कई तरह के उद्योग-धंधों को आगे बढ़ने में बड़ी सहायता मिलेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *