तीन माह तक कोरोना संक्रमण खत्म होने के आसार नहीं, बरकरार रहेगी पाबंदी : ममता

0

कोलकाता, 12 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को आखिरकार करीब एक पखवाड़े बाद मीडिया से मुखातिब हुई। उन पर लगातार आरोप लग रहे थे कि राज्य वासियों को संकट में छोड़कर एकांतवास (क्वॉरेंटाइन) हो गई हैं। सीएम ने राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया से मुखातिब होकर इस बात के संकेत दिए हैं कि बंगाल में अभी कम से कम 3 महीने तक पाबंदियां बरकरार रहेंगी।
ममता ने कहा कि अभी 3 महीने तक कोरोना का संक्रमण थमने वाला नहीं है। इसीलिए राज्य प्रशासन को उन्होंने 15 मई तक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। रेड जोन यानी संक्रमण वाले इलाके को तीन भागों ए, बी और सी में बांटा जाएगा । जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा है, उन्हें ए जोन में रखा जाएगा और वहां पूरी तरह से पाबंदी बरकरार रहेगी। बी और सी जोन में अगर लोग शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करते हैं तो थोड़ी बहुत छूट मिल सकती है। उन्होंने पुलिस को 15 मई तक इसकी कार्य योजना तैयार करने को कहा है।
खुलेंगी खाने-पीने की दुकानें, बस और टैक्सी भी मिलेगी
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि फिलहाल ज्वेलरी दुकान बंद रखे जाएंगे। खाने-पीने की दुकानें खुलेगी लेकिन दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे के बीच लोगों को खाना लेकर चले जाना होगा। यानी दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे तक ही है दुकान खुल सकेंगी। जो ग्रीन जोन यानी ऐसे इलाके हैं जहां कोरोना का बिल्कुल संक्रमण नहीं है वहां बस और टैक्सी चल सकती है। सीएम ने बताया कि बुधवार को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी बैठक करेंगे जिसके बाद यात्री परिवहन के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बंगाल के एक लाख नागरिक लाए गए वापस
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के एक लाख नागरिक मंगलवार को वापस आए हैं। उन्होंने कहा कि 90 हजार लोग बसों के जरिए बंगाल पहुंचे हैं। इनके रहने खाने और अन्य सुविधाएं सरकार सुनिश्चित करेगी। सीएम ने बताया कि इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है।
प्रवास से लौटे श्रमिकों को रोजगार देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना की वजह से देश के दूसरे राज्यों में फंसने के बाद बंगाल लौट रहे लोगों को रोजगार की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाएगी। मूल रूप से 100 दिनों के रोजगार योजना के तहत श्रमिकों को काम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुश्किल के समय में बंगाल सभी का ख्याल रखना जानता है।
किसानों को विशेष मदद मिलेगी
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने संकट की इस घड़ी में किसानों को विशेष तौर पर मदद की है। ममता ने दावा किया कि राज्य सरकार ने 11 लाख किसान क्रेडिट कार्ड को अनुमति दी है जिसके जरिए खेती-बाड़ी में सुविधाएं होंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *