मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमित भागा, दिया 12 लोगों को कोविड-19 का संक्रमण

0

इंदौर, 02 अप्रैल(हि.स.) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पर कोविड-19 का कहर सबसे ज्‍यादा बरस रहा है। यहां अब एक ही व्‍यक्‍ति से 12 लोगों तक संक्रमण फैलने का पता चला है, वह तो अच्‍छा है कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं कलेक्‍टर के निर्देश पर चिकित्‍सकों का अमला घर-घर जाकर जांच कर रहा है और हर मोहल्‍ले से जरा भी शक होने पर कोरोना सेंपल लेने के साथ ही अस्‍पतालों में भर्ती करा रहा है। इसके चलते यह संक्रमित व्‍यक्‍ति सामने आ सका। शहर के तंजीमनगर में रहनेवाले इस मरीज ने सबसे अधिक परिवार के सदस्‍यों को ही ”कोरोना” का संक्रमण दिया है।
दरअसल पहली बार इस व्यक्ति में संक्रमण का पता उस समय चला, जब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम तंजीमनगर में सर्वे करने पहुंची। उसके बाद विभाग ने इससे प्राइमरी कॉन्टेक्ट और सेकंडरी कॉन्टेक्ट वालों की सूची तैयार की, जिसमें कुल 54 लोगों के नाम सामने आए । फिर विभाग ने सभी के निवास का पता लगा उनके स्‍वास्‍थ्‍य का परिक्षण गुरूवार सुबह तक किया और 20 किमी दूर असरावद खुर्द में इन सभी को रख दिया गया है। इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के पांच और नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया बनाने के आदेश दिए हैं । इसमें मनोरमागंज, वल्लभ नगर, माणिकबाग कॉलोनी, तंजीम नगर और डी-टू पुलिस लाइन शामिल हैं।
इसी तरह के एक अन्‍य मामले में एमवाय में भर्ती 60 वर्षीय संक्रमित सोमवार देर रात भाग गया था, जिसे मंगलवार सुबह पुलिस ने उदापुरा में पकड़ा और भर्ती करवाया, इस बीच वह जिन-जिन से भी मिला, उनका भी स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण अब तक किया गया है जबकि अपने परिवार को संक्रमण देनेवाला तंजीमनगर निवासी पहले 28 मार्च को एमआर अस्पताल गया था, लेकिन वह यह कहकर भाग आया कि उसकी कोई ट्रवेल हिस्‍ट्री नहीं है और न ही वह बीमार है। फिर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम दोबारा इसे अस्‍पताल लेकर आई है। फिलहाल विभाग द्वारा इसके संपर्क में आने वाले 54 लोगों को गुरुवार क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें से 12 लोगों को कारोना सेंपल पॉजिटिव आया है । इसमें उसकी पत्नी, दो बेटियां, भाई और एक किरायेदार भी हैं। बताया जाता है कि इस व्‍यक्‍ति‍ के परिवार में सोलह सदस्‍य हैं और यह एक छोटे से दो मंजिला मकान में रहता है।
कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि ने पूरे इंदौर जिले के कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या बढ़कर 75 हो गई है। बुधवार रात एमजीएम मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब द्वारा जारी की गई रिपोर्ट को माने तो 12 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। तंजीम नगर के तीन पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। चंदन नगर से 80 वर्षीय महिला पॉजिटिव है जोकि अब तक की सबसे उम्रदराज महिला है। इसी तरह से खजराना और स्नेहलतागंज से 38 वर्षीय पुरुष और 53 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। कल मिलाकर इंदौर में सामने आए इन 12 नए मामलों के बाद मध्यप्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गई है। इनमें इंदौर में 75, जबलपुर में आठ, भोपाल में चार, उज्जैन में छह, ग्वालियर में दो, शिवपुरी में दो और खरगौन में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब तक सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में चार इंदौर, दो उज्जैन और एक खरगौन का मरीज शामिल है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *