आईसीएआर ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने की पेशकश की

0

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप से निपटने के तैयारियों के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने अपनी प्रयोगशालाओं को जांच केंद्र और मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर (अस्पताल का अलग कमरा) के रूप में इस्तेमाल करने की सरकार से पेशकश की है।

आईसीएआर ने भोपाल, बरेली, हिसार और बेंगलुरु स्थित प्रयोगशालाओं में जांच केंद्र के स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।इसके साथ ही संस्थान ने अपने अतिथिगृह और छात्रावासों को क्वारंटाइन सेंटर के रुप में इस्तेमाल किए जाने की पेशकश की है। संस्थान के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने बताया कि जिन अतिथि गृहों का उपयोग क्वारंटाइन सेंटर के रुप में किया जा सकता है उसकी सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को दे दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश के तमाम केंद्रीय संस्थानों को पत्र लिख कर कहा है कि वह क्वारंटाइन सेंटर स्थापित करने के लिए जल्द से जल्द जगह की पहचान कर सूचित करें।

महापात्रा ने बताया कि आईसीएआर के चार प्रयोगशालाओं में आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय चाहे तो कोरोना वायरस की जांच में इसका उपयोग कर सकता है।

संस्थान के देशभर में 103 केंद्र हैं जहां अस्थाई तौर पर ऐसी व्यवस्था की जा सकती है। इसमें लखनऊ. झांसी. कानपुर, वाराणसी,मेरठ, पटना, रांची, कटक, कोच्चि, नागपुर, हिसार, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पोर्ट ब्लेयर, चेन्नई, अल्मोड़ा आदि केंद्र शामिल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *